मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ होने पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज शहपुरा, पाटन, मझौली तहसीलों का भ्रमण कर अभियान में आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की
जबलपुर
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छह माह से जितने भी लंबित प्रकरण है उनके निराकरण प्राथमिकता से करें। इस दौरान नामांतरण, बंटवारा व सीमांकन के प्रकरणों पर विशेष फोकस किया और आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा कर कहा कि सभी दर्ज प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। नामांतरण में इस्तेहार, नोटिस, आदेश व अमल समय पर हो जायें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय व्यवस्थित रहे, राजस्व के घटकों के अलावा अन्य घटकों पर भी ध्यान केन्द्रित करें, जाति प्रमाण पत्र समय पर बन जायें, अनुग्रह सहायता व विवाह सहायता समय पर मिल जाये। अभियान में विशेष रूप से नामांतरण, बंटवारा तथा बी-1 का वाचन हो जाये, किसान सम्मान निधि व किसान कल्याण योजना में जिनका किश्त नहीं पहुंचा है उन्हें भी देखें। अभियान में चिन्हित सेवाओं का लाभ लोगों को मिल जाये अत: प्रकरणों का निराकरण पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने शहपुरा से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री यजनसेवा अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिये कंट्रोल रूम बनायें और डाटा अपडेशन समय पर हो जाये। प्राप्त और निराकृत आवेदनों की एंट्री हो जाये। कलेक्टर ने पाटन भ्रमण के दौरान पाटन में नव निर्मित तहसील भवन का अवलोकन किया साथ ही सीएम राईज स्कूल के लिये चिन्हित भूमि को भी देखा। कलेक्टर श्री सुमन के शहपुरा, पाटन व मझौली भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।