कलेक्टर कार्यालय में आज आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में दो पक्षों के बीच विवाद के चार प्रकरणों पर समक्ष में सुनवाई की।
जबलपुर
समक्ष में हुई सुनवाई में इन प्रकरणों से जुड़े विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने इन प्रकरणों में प्रस्तुत सभी तथ्यों को सुना और अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिये। समक्ष में की गई सुनवाई में शामिल प्रकरणों में आशीष उपाध्याय के सीमांकन से सबंधित आवेदन पर एसडीएम आधारताल को तत्काल सुनवाई के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार श्रीमती गायत्री राठौर के आम रास्ता खुलवाने संबंधित आवेदन पर एसडीएम आधारताल को मौके पर जाकर निरीक्षण करने कहा गया। एक अन्य प्रकरण में श्रीमती आरती शुक्ला के दूसरे पक्ष द्वारा जबरन दीवार तोड़ने की शिकायत वाले आवेदन पर एसडीएम आधारताल को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना से सेवानिवृत्त हुये उपयंत्री मुकेश कुमार दुबे के पेंशन सबंधी प्रकरण के शीघ्र निराकरण के लिये उचित कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा दिये गये।