किसानों को खाद लेने लाइन में न लगना पड़े,सभी डबल लॉक केन्द्रों में छांव और कुर्सियों की करें व्यवस्था,खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित करने की भी दी हिदायत
जबलपुर, 21 नवम्बर, 2022
समय सीमा प्रकरणों की आज सोमवार को संपन्न हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने खाद वितरण व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिये हैं। श्री सुमन ने कहा कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी तरह की असुविधा न हो इसे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के एसडीएम को भी देखना होगा। उन्होंने कहा कि सभी डबल लॉक केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से छांव की व्यवस्था एवं बैठने के लिए कुर्सियों के इंतजाम होने चाहिए। किसी भी डबल लॉक केन्द्र में खाद प्राप्त करने किसानों को लाइन में खड़ा न होना पड़े यह संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को भी सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निजी विक्रय केन्द्रों से खाद का वितरण राजस्व और कृषि विभाग के अमले की निगरानी में ही कराने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के समय पर उठाव और उपभोक्ताओं को समय पर वितरण सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि जहां भी वितरण में अनियमितता की शिकायत मिले एसडीएम उस उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर कार्यवाही करें। श्री सुमन ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की तथा सीएम मॉनिट एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही की समीक्षा भी की। उन्होंने विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों पर भी समय पर कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लगातार दूसरे माह अक्टूबर में भी जबलपुर जिले को ‘ए’ रेटिंग के साथ प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी विभागों के जिला अधिकारियों को बधाई दी तथा आगे भी इस उपलब्धि को बरकरार रखने के साथ-साथ इसे और बेहतर करने की अपेक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने सभी राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने दिसम्बर माह के अंत तक सीमांकन के शेष सभी अविवादित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने कहा। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त खाद्यान्न पात्रता पर्ची से संबंधित शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देने की हिदायत अधिकारियों को दी।
उन्होंने राजस्व, खाद्य, नगर निगम एवं श्रम विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण पर और ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई। कलेक्टर ने समय सीमा में निराकरण के लिए मार्क किये गये प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से निराकृत करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। उन्होंने आयुक्त कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा भी बैठक में की तथा इन प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने एवं शासन का पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने बैठक में अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे तालाब जिनका निर्माण पूरा करने में कुछ काम शेष रह गया है वहां जनभागीदारी योजना से मशीनें लगाकर बचा काम शीघ्र पूरा कराया जाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमृत सरोवर का बचा कार्य पूरा करने में मनरेगा से राशि किसी भी हालत में न लगाई जाये। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेऱ सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।