सेवा पखवाड़ा के तहत जिला प्रशासन द्वारा आज बुधवार को रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया है।
जबलपुर
उन्होंने रक्तदान शिविरों के आयोजन में सहभागी बनी सामाजिक संस्थाओं, शहर के सभी नागरिकों तथा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाचार माध्यमों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री सिंह ने रक्त संग्रह में लगे मेडीकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं एल्गिन अस्पताल के चिकित्सकों, ब्लड बैंक प्रभारियों, ब्लड कलेक्शन टीम, पैरा मेडीकल एवं तकनीकी स्टॉफ की भी जमकर सराहना की तथा दिनभर मुस्तैदी से रक्त संग्रहण करने के लिये उनका भी आभार व्यक्त किया।