कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज एनएचएआई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
जबलपुर
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, संबंधित एसडीएम, एनएचएआई के अधिकारी और माइनिंग अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि एनएचएआई के कार्य प्रभावित न हो, साथ ही ठेकेदार नियम-शर्तों के अनुसार कार्य करें। एसडीएम व खनिज अधिकारी द्वारा जारी अनुमति के अनुसार ही कार्य करें। अनावश्यक कहीं भी नियम विरूद्ध उत्खनन न करें। उन्होंने माइनिंग अधिकारी से कहा कि यदि कहीं भी नियम विरूद्ध कार्य होते हैं तो कार्यवाही करें।