आंखों के इलाज के लिए बनाया जाएगा 10 बिस्तरीय वार्ड
बालाघाट
जिला कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने गुरुवार को ओपीडी के समय पर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुँचे। अस्पताल निरीक्षण करते हुए उन्होंने विभिन्न विभाग की ओपीडी में डॉक्टर्स की उपस्थिति देखीं। साथ ही जो डॉक्टर अनुपस्थित रहें, उनके जानकारी सूचना बोर्ड के माध्यम से ली। उन्होंने आई वार्ड, मेडिसिन, नाक कान व गला सहित अन्य ओपीडी में डॉक्टर्स की उपस्थिति देखी। इसके पश्चात वे कैंटीन का निरीक्षण किया। कैंटीन में उन्होंने वाश बेसिन लगाने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री मीना जब अस्पताल परिसर में पहुँचे तो उन्हें भी जानकरी नहीं थी। उन्होंने विभिन्न ओपीडी का निरीक्षण करने के बाद आई वार्ड के सम्बंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने 10 बिस्तरीय आई वार्ड सह डॉक्टर्स रूम का निर्माण प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि गत दिनों जिला अस्पताल का भ्रमण करना सुनिश्चित था मगर किन्ही कारणों से स्थगित हो गया। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से ओपीडी में डॉक्टर्स की उपस्थिति देखीं गई।