सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली की टीम द्वारा की गई बचैया रोड स्थित गीतांजलि डेक्लिनिक पर छापेमार कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से चल रही ए विश्वास क्लिनिक
मझौली जबलपुर
विगत कुछ दिनों पहले ही मझौली में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक बंद करने की कार्रवाई की गई थी
, मध्यप्रदेश सरकार ने 15 जुलाई को एक आदेश जारी किया था। जिसमें ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए
शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर का व्यापार बेधड़क चल रहा है। वह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों ने इसके चलते कार्रवाई करने के लिए बीएमओ व सीएचएमओ को निर्देश दिए थे।
फिर भी ब्लॉक में अब तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है
इससे झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है
झोलाछापों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल ने 15 जुलाई 2024 को प्रदेश के सीएमएचओ को पत्र जारी किया था। इसमें अनाधिकृत रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे झोलाछाप, फर्जी डॉक्टरों और अयोग्य पैथ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
कार्रवाई के लिए मिले निर्देश पर सीएमएचओ ने मझौली बीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए है। ताकि समय अवधि में कार्रवाई कर रिपोर्ट भोपाल भेजी जा सके।
इसके बाद भी अब तक पूरे ब्लॉक में एक भी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं की गई है।
ऐसे में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम बिना स्वास्थ्य अधिकारियों के भय के मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
मझौली के जबलपुर रोड, कटंगी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लीनिक संचालित किये जा रहे है।
मरीजों को भर्ती कर इंजेक्शन व बोटल घर व क्लीनिक पर चढ़ाई जा रही है।
विभागीय आदेश के अनुसार 15 जुलाई को जारी किए गए हैं। फर्जी डॉक्टरों की पहचान कर कार्रवाई करना था। इसके लिए दल गठित कर ब्लॉक बीएमओ और अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हाे रही।
ऐसे में कितने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा सकेगी