भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार द्वारा बहाई जा रही गंदी नाली तथा इससे उठने वाली दुर्गंध व गंदगी से आस-पास के व्यापारी हलकान हैं
मझौली जबलपुर
बदबू से खड़े होना भी हुआ मुश्किल
त्यागी आश्रम के सामने कई महीनो से रोड़ क्षतिग्रस्त हालत में है।
हजारों दर्शनार्थियों द्वारा हर दिन गंदगी से निकल रहे हैं तो वही भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार के मालिक की गुंडागर्दी से से राहगीर भी परेशान
त्यागी आश्रम मझौली में विराजमान हनुमान प्रतिमा एवं श्री राम जानकी के दर्शन करने सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है जहा राहगीर से लेकर नगर परिषद मझौली के जनप्रतिनिधियों का आना जाना भी हर दिन हो रहा इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
आस-पास के व्यापारियों ने बताया कि भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार द्वारा गंदगी बहाई जाती है गंदगी से उठने वाली बदबू के कारण वहां खड़े होना भी मुश्किल है
नाम न बताने की शर्त पर व्यापारियों ने बताया कि शिकायत नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारियों से कई बार की गई
तो वही
नगर के जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी गई इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है
व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र का
धार्मिक स्थल है त्जयागी आश्रम यहां पर स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापारी व यहां आने वाले ग्राहक के साथ साथ राहगीर भी दर्शन करने सुबह से शाम तक पहुंचते हैं, इसके बाद भी नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं