पोलातिराहे में माता महाकाली की महा आरती में उमड़ा जनसैलाब
मझौली, जबलपुर
नगर मझौली के प्रसिद्ध पोला तिराहे पर विराजमान माता महाकाली की महा आरती में सोमवार की संध्या एक विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला जब नगरवासी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए हजारों श्रद्धालु मां महाकाली की आरती में सम्मिलित हुए।
विगत 20 वर्षों से पोला तिराहे पर विराजमान होकर नगर की सुख-समृद्धि की रक्षा करने वाली माता महाकाली अब ‘नगर महारानी’ के रूप में जनमानस की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुकी हैं। भव्य श्रृंगार, आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और ढोल-नगाड़ों के बीच की गई महा आरती ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय महाकाली सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसमें युवाओं की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण भी किया गया।
इस भव्य आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संस्थाओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों ने पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था संभाली।
नगर मझौली में श्रद्धा और आस्था का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक बन गया है। नगरवासी अब माता महाकाली के वार्षिक दर्शन और आरती को एक परंपरा और उत्सव के रूप में मनाने लगे हैं।