वर्षों से नहीं हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: बिगड़ रही यातायात व्यवस्था
मझौली जबलपुर
सड़क तक फ्लैक्स बोर्ड
जिस जगह पर ग्राहको के वाहन खड़े होने चाहिए। वहां दुकान दारो बड़े बड़े बोर्ड लगा रखे है। इस वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित है।
व्यापारियो के द्वारा मनमानी की जा रही है। अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। नगरीय निकाय का अमला कभी सड़क पर निकलता ही नहीं है। यही वजह है कि समस्या का हल अब तक स्थाई रूप से नहीं निकल पाया है। बताया गया है कि नगर परिषद मझौली के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सालों से नहीं की गई। पहले न्यायालय या फिर प्रशासन के आदेश से ये कार्रवाई होती रही है लेकिन लंबे समय से अतिक्रमण या कब्जा नहीं हटाया गया है।
पूरे बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़क अतिक्रमण के चलते अव्यवस्थित है
बस स्टेड से लेकर जबलपुर रोड , सिहोरा रोड, जबलपुर तिराहा, पोला चौराहा बचैया तिराहा, सब्जी मार्केट से बंचैया रोड़ तक हर जगह से सड़क पर दुकाने लग रही है। इस वजह से लोगो को आवाजाही में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बाजार में दुकानो की संख्या बढ़ी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कोई प्लान नगरीय निकाय के पास नहीं है।
यहां त्योहारों के सीजन के अलावा आम दिनों में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है। अतिक्रमण की समस्या भी यहां सबसे ज्यादा है। बड़ी बड़ी दुकानों का सामान सड़क पर रखा होता है। कपड़े के दुकानदार सड़क पर सेल लगाते हैं, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक सड़क पर ही कूलर, पंखे रखते हैं, इतना ही नहीं बर्तन बेचने वाले बड़े दुकानदार भी सड़क पर दस फिट आगे तक पंखे रखते हैं बर्तन जमाते हैं। जबलपुर तिराहे से इंद्राना मार्ग पर किराना व्यावसायी, आलमारी, बिस्तर पेटी बेचने वालो का कब्जा है तो वहीं जबलपुर तिराहे से सिहोरा की ओर जाने वाले मार्ग पर कूलर, पंखे रखते हैं इतना ही नही,बर्तन बेचने वाले बड़े दुकानदार भी सडक पर दस फिट आगे तक बर्तन जमाते हैं।
तहसील रोड से बनायें गये दो करोड़ के बायपास का नही है कोई उपयोग
सभी जगह समस्या एक ही है अतिक्रमण के कारण दूसरी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जिसके कारण जाम के हालात बनते हैं।