मझौली के: जबलपुर तिराहे पर चारों तरफ से आने वाले वाहनों को क्रॉसिंग करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
जबलपुर मझौली
इसमें मुख्य तौर पर यह देखा जाता है की जबलपुर तिराहे पर चारों तरफ से वाहन आते हैं। जिसमें सिहोरा रोड से कटंगी जाने वाले मार्ग और पोला ढोडा के तरफ से आने वाले वाहनों को सिहोरा तरफ जाना पड़ता है जिसमे क्रॉसिंग के समय काफी समस्या होती है।
इसी के साथ सिहोरा से आने वाले लोगों को जबलपुर और बचैया की ओर जाने के लिए भी क्रॉसिंग पर आते ही वाहन के पहिए थम जाते हैं। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति रोजाना निर्मित हो रही है।
जबलपुर तिराहे के आसपास रोड तक अतिक्रमण किया गया है साथ ही ग्राहकों द्वारा बीच रोड पर मोटर साइकिल वाहन खड़ी कर दी जाती है जिससे ट्रफिक व्यवस्था ठंप हो जाती है
रोड पर बढ़े अतिक्रमण हटाने में नगर परिषद मझौली का अमला नतमस्तक नजर आ रहा है
अक्सर देखा जाता है कि मुख्य सडक़ पर ही चारपहिया वाहन खडा कर वाहन चालक फरार हो जाता है जिससे हर दिन ट्रैफिक व जाम की समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है। जिसके कारण यहां लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही हैं और जब कभी ट्रैफिक जाम की स्थिति यहां बनती है तो कोई भी शासन प्रशासन के कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं रहते जिसके कारण पूरी यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है।