मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यहाँ मानस भवन में सम्पन्न हुये प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में युवा नीति-2022 के तहत नामांकित क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये नौ युवाओं को यंग अचीवर्स अवार्ड प्रदान किये
जबलपुर
इनमें विकासखंड सिहोरा के ग्राम बेला के महालक्ष्मी आजीविका स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमति ज्योति श्रीवास भी शामिल हैं । ज्योति ने समूह से 2 लाख 20 हजार रुपये का ऋण लेकर नमकीन बनाने का व्यवसाय शुरू किया और प्रति माह 20 से 25 हजार रुपये कमा कर सफल महिला उद्यमी बनी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ज्योति को अवार्ड प्राप्त होने पर बधाई और व्यवसाय के सफल संचालन के लिये शुभकामनायें दी । साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत द्वारा जिले में संचालित आजीविका गतिविधियों के प्रयास को भी सराहा ।