शासकीय तिलक महाविद्यालय परिसर में हुआ आजीविका स्वाद संगम कैंटीन का शुभारंभ
कटनी –
शासकीय तिलक कॉलेज में शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने यहां आजीविका स्वाद संगम कैंटीन का शुभारंभ किया।
शासकीय तिलक कॉलेज परिसर स्थित इस आजीविका स्वाद संगम कैंटीन का संचालन ममता संकुल स्तरीय संगठन स्लीमनाबाद द्वारा किया जाएगा। समूह द्वारा संचालित होने वाली इस कैंटीन के माध्यम से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर स्वाद और गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री वाजिब दर पर उपलब्ध हो पायेगी।
इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन शबाना बेगम, पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह, जनपद पंचायत कटनी व बड़वारा के सीईओ प्रदीप सिंह, प्राध्यापक डॉ. सुधीर खरे, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. मृदुला गर्ग, डॉ. सुनील वाजपेयी सहित महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।