नगद 5 हजार 850 रूपये जप्त
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में ंअति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुय 5 हजार 850 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 16-3-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चार खम्बा निवासी वसीम अली , मुख्तार होटल के पास सट्टा लिख रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये वसीम अली उम्र 26 वर्ष निवासी चारखम्बा को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडा गया कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 1 मोबाईल, कैल्कुलेटर तथा नगद 5 हजार 850 रूपये जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, हर्षवर्धन, आरक्षक रंजीत यादव तथा थाना गोहलपुर के प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, धर्माजी पवार, आशीष असाटी, आरक्षक आशीष तिवारी, हुलेश, संजय की सराहनीय भूमिका रही।