थाना बरेला चौकी गौर अंतर्गत दिनॉक 23-7-2022 को शाम लगभग 6 बजे ग्राम मंगेली के पास हाईवे के नर्मदा पुल पर एक कार के खडे होने की सूचना पर चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल पहुंचे
जबलपुर
, पुल के उपर कार क्रमंाक एमपी 20 सीजे 9414 खड़ी मिली, कार के बाजू में चप्पल उतरी हुई थी, एक मोबाईल कार के उपर रखा हुआ था, कार की पिछली सीट पर एक महिला लेटी हुई अवस्था में मृत पडी थी, कार मे आगे की ओर सीट के पास पिस्टल एवं एक खाली खोखा तथा एक माईक आईडी आज तक 24×7 लिखा है कार के अंदर मिली।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, तथा एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।
मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास हेतु कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पतासाजी की गयी तो कार बजरंग नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गयी, कार के मालिक के सम्बंध में पतासाजी करते हुये पतासाजी की गयी तो कार के मालिक द्वारा इंद्रा नगर रांझी निवासी दोस्त बादल पटेल के द्वारा सुबह मांग कर ले जाना बताते हुये बताया कि बादल अक्सर कार मांग कर ले जाता था। कार के पिछली सीट पर मृत मिली युवती की पहचान सुश्री अनिभा केवट उम्र 25 वर्ष निवासी जोगनी नगर रामपुर के रूप मे हुई।
अंकित केवट उम्र 23 वर्ष निवासी जोगनीनगर रामपुर थाना गोरखपुर ने बताया कि उसकी बड़ी बहन कुमारी अनिभा केवट पेटीएम कम्पनी में टीम लीडर के पद पर कार्य करती थी रोजाना सुवह 6 बजे अपनी डियूटी पर जाती थी और शाम लगभग 4 बजे घर वापस आ जाती थी जो दिनंाक 23-7-22 की सुवह 6 बजे अपनी डियूटी पर गयी थी उसे लगभग 2-30 बजे बादल पटैल का कॉल आया जिसने उसकी बहन अनिभा केवट के मोबाइल नम्बर के बारे में पूछा उसकी बहन एवं बादल के बीच लगभग 3 वर्ष से जान पहचान है उसकी बहन डियूटी से घर वापस नहीं आयी शाम लभग 6 बजे उसने बादल पटैल से बहन के बारे में पूछने के लिये फोन लगाया तो पुलिस ने फोन उठाया एवं उसे वायपास हाईवे रोड नर्मदा पुल के ऊपर आने के लिये कहा वह नर्मदा पुल के ऊपर आकर देखा तो स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9414 में उसकी बहन अनिभा केवट कार के पीछे की सीट में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसकी बहन अनिभा केवट की पिस्टल से गोली मार कर बादल पटैल ने हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये घटना स्थल से मिले साक्ष्यो के आधार पर अनिभा केवट उम्र 25 वर्ष निवासी जोगनीनगर रामपुर थाना गोरखपुर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या करना पाया जाने से धारा 302 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर संदेही बादल पटैल की तलाश हेतु टीमें लगायी गयी थी।
ग्राम मंगेली के पास हाईवे के नर्मदा पुल से बादल पटेल के कूदने की आशंका पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर होमगार्ड की टीम की मदद से तलाश करवाई जा रही थी साथ ही थाना प्रभारी ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेडाघाट, शहपुरा, जिला नरसिंहपुर को बादल पटेल की फोटो वाट्सअप पर भेज कर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटों एवं नर्मदा नदी के पानी में तलाश पतासाजी हेतु कन्ट्रोलरूम जबलपुर के माध्यम से सूचित किया गया था। दौरान तलाश के थाना तिलवारा में आज दिनांक 25-7-22 की सुबह शनि मंदिर के पास तिलवारा घाट नर्मदा नदी तट पर एक पुरूष का शव मिलने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को पंडित गंगाराम दुबे उम्र 51 वर्ष निवासी गौशाला रोड तिलवारा ने बताया कि वह घाट पर पण्डिताई करता है आज सुवह लगभग 10-45 बजे घाट पर बैठा था तभी नर्मदा नदी के बीचो बीच नदी में ऊपरी तरफ से एक अज्ञात शव बहते हुये दिखा जिसे नाविकों द्वारा बाहर तट पर लाया गया अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 28-30 वर्ष का शव है जिसके सिर के बाल छोटे हल्की दाढ़ी मूूंछ बदन पर आसमानी रंग की टीशर्ट एवं काले रंग की जींस पहने है । अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये तो अज्ञात मृतक की शिनाख्त बादल पटेल निवासी इंद्रा नगर रांझी के रूप में हुई । पंचनामा कार्य्रवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।