श्रृंगवेरपुर धाम के राजा निषादराज गुह की जन्म जयंती के अवसर पर बटियागढ़ और आसपास की रैकवार समाज द्वारा
दमोह
बटियागढ़ से गनेश रैकवार की रिपोर्ट-
प्राचीन शिवमंदिर बटियागढ़ के पास भगवान निषादराज जी का हवन पूजन कर आरती की गई जिसमें निषादों के राजा गुह को ससम्मान बग्गी में बिठाकर गाजे बाजे और डीजे की मधुर ध्वनि के साथ सभी समाज के लोगों ने निषादराज जी के दर्शन किये इसी अवसर पर समाज के बरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल से स्वागत बंदन किया इस कार्यक्रम में ग्राम बटियागढ़ के सरपंच प्रतिनिधि करनसिंह पटेल उर्फ कुन्नू भैया देवेन्द रैकवार मुकेश रैकवार चतुर्भुज रैकवार घनश्याम रैकवार घनसू रैकवार जगदीश हरि रैकवार गनेशरैकवार मनीष चक्रवर्ती जनपद सदस्य अमजद खान एयरटेल मैनेजर रैकवार साब पत्रकार गनेश रैकवार लखन रैकवार देव रैकवार इमरतरैकवार इत्यादि लोगों का फूलमालाओं से स्वागत कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई जो शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए बापिस शिवमंदिर प्रांगण में समाप्त हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के बरिस्थजनों के साथ साथ महिलाओं बच्चों ने भी डीजे की धुन पर खूब उत्साह के साथ नृत्य किया इस अवसर पर केरबना जिलापंचायत सदस्य राव ब्रजेन्द् सिंह करनसिंह देवेन्द रैकवार हुकम सेन गनेश रैकवार आदि ने भी कार्यक्रम और निषादराज जयंती के संबंध में अपने अपने विचार रख समाज का उत्साह बर्धन किया इसी के साथ साथ मातारानी की भव्य चुनरी यात्रा भी में भी लोगों महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया