आज दिनाँक 20/08/2022 को ब्लॉक अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया
गोहलपुर
राजीव गांधी जी ने 21 वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था, एक ऐसा भारत जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नई तकनीकियों के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले।
सूचना क्रांति, संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 वर्ष में वोटिंग का अधिकार जैसे कदम इसी अभिव्यक्ति को मजबूती देने के कदम थे। श्री राजीव जी का सपना 21 वीं सदी में भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का था ,उन्होंने उस सपने को लेकर दिन-रात काम किया और भारत को एक नई दिशा दी।हमारा रास्ता चुनौतियों से भरा जरूर है , लेकिन आज श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर हम सबको भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर ले जाने के सपने को पूरा करने के संकल्प को दोहराना होगा।
कार्यक्रम में मुन्ना सैनी,प्रमोद शुक्ला,अशोक विश्वकर्मा, रिंकू श्रीवास,राजेन्द्र तिवारी,कन्हैया पटेल, मोहित पटेल,संदीप पटेल,शनि मसीह,राकेश तिवारी,संजीव तिवारी आदि लोग उपस्थित हुए