*ब्रेकिंग न्यूज*
छतरपुर।
टीला क्षेत्र में खकौरा रेत घाट के संचालक ने खनिज
विभाग के मानचित्रकार रविशंकर साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।इससे पहले खनिज विभाग के मानचित्रकार ने रेत घाट संचालक द्वारा उन पर हमला कराए जाने के आरोप लगाए थे। खदान
*संचालक का कहना है कि*
खकौरा घाट से बगैर पिट पास के रेत के ट्रैक्टर और ट्रक नहीं निकलते हैं, अलीपुरा और टीला रेत खदान के ठेकेदार के कहने पर खनिज विभाग के मानचित्रकार ने उसके विरुद्ध साजिश रची है। पुलिस को भी खनिज विभाग के मानचित्रकार पर हमला होने अथवा मारपीट होने का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस ने घटना स्थल मऊसहानियां के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन उसमें भी इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई।
इतना ही नहीं आरोप लगाने के बाद अभी तक खनिज विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पुलिस के पास शिकायत करने भी नहीं पहुंचा है, जिससे खकौरा रेत घाट के संचालक का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है और *खनिज विभाग के मानचित्रकार द्वारा लगाए गए आरोप*
*हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।*