कार्यालयी अनुशासन को ताक पर रख, जनहित कार्यों में बरती जा रही लापरवाही
मझौली, जिला जबलपुर | विशेष संवाददाता
नगर परिषद मझौली में इन दिनों कर्मचारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। आम रास्ते को बंद कर मनमानी रवैया अपनाने, का मामला सामने आया है और जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों की बातों को नजरअंदाज करने के आरोप लग रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार नगर परिषद कार्यालय मझौली में कार्यरत कर्मचारीयों की मनमानी के चलते नगर परिषद अधिकारी सीएम ओ की छवि को धूमिल किया जा रहा है जिम्मेदार कर्मचारी अवैध निर्माण आम रास्तों पर अवैध कब्जा कर छवि धूमिल करने का कार्य करते नजर आ रहे हैं
नगर परिषद के अधिकारी बने मूकदर्शक
सबसे हैरानी की बात यह है कि नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी भी कर्मचारियों की इस मनमानी पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करते नहीं दिख रहे। इससे आम जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
सरकारी कर्मचारी वेतन तो समय पर लेते हैं, लेकिन काम के समय नज़र नहीं आते। हमने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती
सीता वर्मा, वार्ड निवासी