शासकीय भूमि पर भवन निर्माण कार्य किये जाने का मामला आया सामने
मझौली जबलपुर
मामला मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुहजनी प०ह०नं०- 30 में स्थित भूमि ख0नं0- 371 शासकीय मद की भूमि पर मकान निर्माण कार्य चल रहा है सुहजनी निवासी ब्रजेश राजपूत ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से एक ही जगह बन रहे दोनों के मकानों में एक के विरूध्द स्थगन आदेश जारी करा दिया गया
तो उसी मकान से लगी शासकीय भूमि पर भवन निर्माण कार्य कर रहे राकेश एवं राधे गौरी पिता संजीव राय के व्दारा 20 एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर किसानी की जा रही है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं
जिसकी गम्भीरता से जाँच कराकर भवन निर्माण कार्य को रोका जावे एवं शासकीय भूमि पर से अवैध कब्जा हटाकर शासकीय भूमि पर मकान निर्माण करने वाले के विरूध्द स्थगन जारी किया जाए
हल्का पटबारी द्वारा निजी भूमि पर निर्माण कार्य बताया गया है जो गलत है शासकीय भूमि रोड से लगी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसे राजस्व अधिकारियों की सह पर लगभग 20 एकड शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया है जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को होते हुये भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जाती जा रही है यदि कोई व्यक्ति उनके विरूध्द आवेदन पत्र या आवाज उठाता है उसी के ऊपर प्रकरण दर्ज करवाया दिया जाता है।