मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 जनवरी 2025 को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को माह जनवरी 2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि, “सामाजिक सुरक्षा पेंशन येाजना” की माह दिसम्बर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2024 की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया जाएगा।
भोपाल
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट द्वारा 12 जनवरी को दोपहर 01ः30 बजे से किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम का जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि जमा होगी।