05 किलो 405 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 8 हजार रूपये का जप्त
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर जोन 2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना तिलवारा की टीम द्वारा 05 किलो 405 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 18/08/25 की रात्रि दौरान पेट्रोलिंग के बिलाबांग स्कूल रोड़ के पास एक लड़का हाथ में सफेद रंग का थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवम पटैल पिता लाखन पटैल उम्र 19 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास रमनगरा तिलवारा बताया। जिसके हाथ में लिये हुये थैले को चैक करने पर थैले के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये 3 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये गांजा की तौल करने पर 5 किलो 405 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 8 हजार रुपए का होना पाया गया। आरोपी शिवम पटैल के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहंा से एवं किससे प्राप्त किया गया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक पृथ्वीराज सिंह, जयशंकर चौहान, सतीश शुक्ला, आरक्षक राजेश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।