राज्यपाल व कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल की मुख्य आतिथ्य में आज जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के 17 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ।
जबलपुर
इस अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना और पशुपालन और डेयरी विभाग के राज्य मंत्री श्री लखन पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, कमिश्नर श्री अभय वर्मा, आईजी श्री अनिल कुशवाहा, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, कुलगुरू श्री पीके मिश्रा सहित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलगुरू व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू सहित जेएनकेविवि के स्टाफ व उपाधि प्राप्त कर्ता विद्यार्थी उपस्थित थे।
कुलाधिपति श्री पटेल ने दीक्षांत समारोह में 139 पीएचडी के विद्यार्थियों सहित उपाधि धारकों को उपाधि, स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार राशि से देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 34 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित होने वाले 15 छात्र-छात्रायें शामिल थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के बीच स्वयं को पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि आप की सफलता के पीछे माता-पिता, शिक्षक व विश्वविद्यालय का त्याग शामिल है। अत: इन सभी को नहीं भूलना चाहिए। एक-दूसरे का सहयोग करें और दुनिया को नवीनतम नवाचारों से अवगत करायें। सारा जीवन जिज्ञासु बनकर सीखते रहें। पर्यावरण और जैव विविधता को संतुलित करने की दिशा में कार्य करें। कृषि क्षेत्र अनेक उद्योगों को कच्चे माल की आपूर्ति करता है। अत: अपने उत्तम प्रयासों से आपूर्तिकर्ता बनने के साथ रोजगार देने वाले बनें। कृषि से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान का उपयोग कर रोजगार और व्यापार के लिये मार्गदर्शन उपलब्ध करायें, नये अवसर और टेक्नॉलॉजी का लाभ लेकर अपनी बुद्धि शक्ति को लोक हित में बनायें, उन्होंने कहा कि सात्विक आहार के साथ संतुलित दिन चर्या भी अपनाने की सलाह के साथ उपाधि धारकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि वे मन लगाकर पढ़ें व सम्मान जनक स्थान प्राप्त करें तथा कृषि क्षेत्र की उन्नति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान कुल गुरू श्री आरके मिश्रा ने उपाधि धारक प्रतिभाओं को चरित्र व बुद्धि के बल पर राष्ट्र को मजबूत करने की दीक्षोपदेश दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कुल गुरू श्री मिश्रा ने जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी भी दिया।