प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया महाराष्ट्र के यवतमाल से वितरण
जबलपुर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त देश भर के किसानों के साथ जबलपुर जिले के 1 लाख 57 हजार 243 किसानों के खाते में आज बुधवार को अंतरित की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 16 वीं किश्त का वितरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित समारोह से वर्चुअली किया गया । इस समारोह का सीधा प्रसारण जबलपुर जिले में कई स्थानों पर किया गया था। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक सात में समारोह के लाइव प्रसारण में राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, कलेक्टर दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं सबंधित विभागों के अधिकारी यहाँ मौजूद थे। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त के अंतरण दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त में पात्र किसान परिवारों के खाते में 2-2 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा मध्यप्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत भी प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाती है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.