सतना सेंट्रल सिंधी पंचायत की महिला शाखा, महिला शक्ति द्वारा 18 दिसंबर को थैलेसीमिया जांच शिविर सिंधु विद्या मंदिर रीवा रोड में आयोजित किया गया था
सतना से अवध गुप्ता की रिपोर्ट
जिसकी जांच रिपोर्ट 263 परिवारों को व्यवस्थित रूप से समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में डॉक्टर्स की राय के साथ वितरित की गई। जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कामदार ने बताया कि संस्था अध्यक्ष मनोहर लाल वाधवानी के स्वागत उद्बोधन के बाद जांच रिपोर्ट कार्ड वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें डॉ एनडी मंघनानी, डॉ. पीसी नोतवानी एवं डॉ. राकेश अग्रवाल द्वारा थैलेसीमिया नॉर्मल, माइनर, मेजर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इनकी रही मौजूदगी • इस मौके पर मनोहरलाल आरतानी, गुरमुख बांगा, जय आहूजा, राजेश कोटवानी, अशोक वसानी, कैप्ट इंदरलाल कापड़ी, जितेंद साबनानी, राजकुमार बुधवानी, चंद्रलाल हिरवानी, किशोर वलेजा, मनोज नोतानी, अजय कलवानी, भूपेंद्र नाथानी, राजकुमार आहूजा, बसंत आहूजा, अर्जुन दास आहूजा, रामचंद चंदानी, दयाल कापड़ी, आदि रहे मौजूद