भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कफ सिरप के उपयोग, विक्रय एवं वितरण की जांच हेतु जिले के प्रत्येक अनुभाग में अनुविभागीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जांच दल गठित किये हैं।
जबलपुर
जांच दलों में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, बाल रोग विशेषज्ञ एवं औषधि निरीक्षक को सदस्य नियुक्त किया गया है। इन जांच दलों का प्रभारी अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड को बनाया गया है।
जिला दंडाधिकारी द्वारा इस बारे में जारी आदेश में जांच दलों को जिले में स्थित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों तथा औषधि विक्रेताओं के यहां बच्चों को दी जा रही कफ सिरप की प्रिस्क्रिप्शन, विक्रय एवं उपयोग की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। जांच दलों को यह सत्यापित करने भी कहा गया है कि सभी कफ सिरप गुड मेन्यूफेक्चरिंग प्रेक्टिसिस के तहत निर्मित एवं अनुमोदित हो। इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर उन्हें वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। आदेश में जांच दलों को बच्चों के मामले में कफ सिरप के उपयोग को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइज़री से चिकित्सकों एवं दवा विक्रेताओं को अवगत कराने भी कहा गया है।