कलेक्टर श्री यादव ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों की समीक्षा
कटनी
– कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं मंे पिछले साल 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अंग्रेजी और गणित विषयों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए ऑनलाईन कक्षाऐं लगाने,छात्रों का मासिक टेस्ट आयोजित कर उनकी शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत खास तौर पर मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस स्कूल मे, जिस विषय के शिक्षक न हो वहां 15 अक्टूबर तक शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आस-पास के स्कूलों से शिक्षकों की सेवाएं लेकर खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के छात्रों की अतिरिक्त कक्षाएं लगवाएं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में मौजूद टीवी स्क्रीन पर जिस विषय के शिक्षक नहीं है उस विषय की शेक्षणिक पाठ्य सामग्री के द्वारा छात्रों की आनलाइन कक्षायें लगाई जायें। कलेक्टर ने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम वाले छात्र का शिक्षक अपनें विषय का व्यक्तिगत फालोअप लें। आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त कक्षाएं लगाए। पेरेन्ट्स मीटिंग में छात्रों के अभिभावकों को छात्र की प्रगति से अवगत कराकर उनके सतत संपर्क में स्कूल मे रहें तभी बेहतर परीक्षा परिणाम लाया जा सकेगा।
कलेक्टर श्री यादव नें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि हर विषय और विशेषकर अंग्रेजी और गणित विषय के बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले शिक्षकों को सम्मानित करें। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं ऐसे शिक्षकों से मिलना चाहेंगे, ताकि उनके अनुभवों का लाभ अन्य शिक्षकों के माध्यम से छात्रों तक पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि वे कक्षा 10वीं और 12वीं की मासिक टेस्ट की छात्रों की कापी स्वयं भी रेंडमली देखेंगें। कलेक्टर ने नव नियुक्त अतिरिक्त शिक्षकों की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि डीईओ, डीपीसी, बीईओ और बीआरसी नियमित तौर पर स्कूलों का निरीक्षण करें और बीते साल के कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और विषयों पर विशेष निगरानी रखें ताकि परीक्षा परिणाम को सुधारा जा सके।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि छात्रों को शिक्षक प्रतिदिन होमवर्क दें और इसकी हर दिन चौंकिंग भी करें। साथ ही छात्र के प्रगति की प्रतिदिन की शिक्षक अपने स्तर पर समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि बीईओ और बीआरसी अच्छे शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी करें। वे स्वयं स्कूलों मे अंग्रेजी व गणित के शैक्षणिक वीडियो की उपलब्धता की समय-सीमा बैठक मे समीक्षा करेंगे। कलेक्टर ने बैठक में पुस्तक वितरण, नामांकन आदि कार्याे की भी समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, डीपीसी के.के.डेहरिया, सहायक संचालक राजेश अग्रहरी , विवेक दुबे सहित हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों के प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्रोत समन्वयक मौजूद रहे।