अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, श्री नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। वहीं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अनुभाग व तहसील स्तरीय अधिकारी भी बैठक में जुड़े थे।
जबलपुर
श्रीमती सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन व समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें। सभी जिला अधिकारी इस दिशा में अपना ध्यान केन्द्रित करें और शिकायतों का निराकरण करें। इसी प्रकार लंबित पत्रों के संबंध में भी कहा कि प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। इस दौरान मुख्य रूप से पारिवारिक पेंशन, कोर्ट के अवमानना प्रकरण, औद्योगिक विकास के लिये जमीन का चिहांकन, लीगल सेल, कॉलोनी सेल, धारणाधिकार के लंबित प्रकरण, रेरा के ऑर्डर, केन्द्रीय विद्यालय गढ़ा की भूमि से अतिक्रमण हटाने, धोखाधड़ी, सीमांकन, विद्युत की टाईमिंग निश्चित करने, पीडि़त प्रतिकर योजना का लाभ, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के साथ 22 जनवरी तक इलेक्ट्रॉल रोल के रीविजन करने के साथ कहा कि सभी बीएलओ नियत समय व स्थान पर उपस्थित रहें और यदि कोई आवेदन ऑफलाइन है तो उसे समय सीमा में ऑनलाइन सुनिश्चित करें। उन्होनें सभी अधिकारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता में लेकर समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।