जगह-जगह बजबजाती नालियां, गंदा पानी सड़क पर – ग्रामवासी परेशान
मझौली (जबलपुर)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 से 2 अक्टूबर तक देशभर में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत ग्राम स्तर पर साफ-सफाई को लेकर व्यापक गतिविधियों की अपेक्षा की जा रही है, लेकिन जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत अभाना में शासन के निर्देशों की खुलकर अवहेलना हो रही है।
ग्राम पंचायत अभाना के पंचायत भवन में ताले लटके हैं। सरपंच, सचिव और सहायक सचिव सभी नदारद हैं, जिससे ग्रामवासियों में गहरा आक्रोश है। पंचायत मुख्यालय में किसी भी प्रकार की स्वच्छता गतिविधि नहीं हो रही है, और पूरे गांव में गंदगी का आलम पसरा हुआ है
गांव की नालियां महीनों से साफ नहीं की गई हैं जिसके कारण बजबजाती गंदगी खुले में बह रही है। हालात इतने खराब हैं कि कई स्थानों पर गंदा पानी मुख्य मार्गों पर बह रहा है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। गंदगी और बदबू से ग्रामीण त्रस्त हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि कहीं दिखाई नहीं दे रहे।
गांव के बुजुर्ग और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता का संदेश दिया जाता है, लेकिन अभाना पंचायत में यह सिर्फ कागजों तक सीमित है।
एक ग्रामीण ने कहा, “हमने सरपंच-सचिव को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज भी ताले लटके हैं और गांव गंदगी से जूझ रहा है।”
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
यह स्थिति सिर्फ पंचायत स्तर पर ही नहीं, बल्कि जनपद और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। अगर प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, तो आम दिनों में स्थिति का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन गंभीर लापरवाहियों पर कब संज्ञान लेता है और पंचायत अभाना में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं कब पटरी पर लौटती हैं।
रिपोर्ट: सुंदर लाल बर्मन
पोर्टल: मझौली दर्पण न्यूज़ पोर्टल | majholidarapan63@gmail.com
📞 संपर्क: +91-9424575756
📍 पता: मझौली, जिला जबलपुर (म.प्र.)