कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार अनुभाग देवरी के बहुउद्देशीय प्राथमिक सेवा सहकारी समिति रसेना का औचक निरीक्षण
सागर
कृषि विभाग के SADO कमल खरते ,खाद्य विभाग की सहायक आपूर्ति अधिकारी चारु जैन और नायब तहसीलदार चंद्रभान दिवान के द्वारा संयुक्त दल के साथ किया गया,जिसमें सर्वप्रथम समिति विक्रेता अभिषेक ढ़िमोले द्वारा संचालित समिति का निरीक्षण किया गया जिसमें आवंटित स्टॉक से अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री पाई गई एवं उर्वरक स्टॉक का निरीक्षण करने पर पाया गया कि प्राप्त आवंटित यूरिया में 180 बैग यूरिया कम पाया गया समिति प्रबंधक अभिषेक राजपूत से पूछने पर बताया गया कि यह 180 बैग यूरिया अनिल मिश्रा निवासी देवरी के घर पर रखा गया है ।इस संबंध में समिति प्रबंधक को नोटिस दिया गया है एवं उर्वरक की इतनी किल्लत के बावजूद स्टॉक को वितरण ना करने का जवाब मांगा गया है। कृषि विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।