जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध की कड़ी कार्यवाही,अपनाया सख्त रुख
कटनी (9 अक्टूबर)-
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरी कलां के सचिव श्री सुरेंद्र मोहन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जनपद पंचायत रीठी नियत किया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने की थी ट्रेप की कार्यवाही
उल्लेखनीय है कि निलंबित सचिव श्री मिश्रा द्वारा देवरी कला निवासी श्री महिपाल चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त का भुगतान एवं कन्या विवाह योजना की राशि दिलाए जाने के एवज में पैसे की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत किए जाने पर लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा 4 अक्टूबर को ग्राहक सेवा केंद्र रीठी से श्री मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।
जिला पंचायत सीईओ ने जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत समीक्षा बैठक में कही गई बात पर किया अमल,अपनाया सख्त रुख
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार अपनाने पर संबंधित लोक सेवकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश देकर अपनी मंशा जताई थी फलस्वरूप उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही की।
जनपद पंचायत रीठी सीईओ के प्रस्ताव पर हुई कार्यवाही
उक्त के संबंध में जनपद पंचायत रीठी के सीईओ द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने निलंबित सचिव श्री मिश्रा के कृत्य को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत शासकीय कार्य में घोर लापरवाही, स्वेच्छा चारिता और कदाचरण की श्रेणी में पाए जाने पर निलंबित किए जाने की कार्रवाई की।