कहा एैसे स्पॉट जहॉ पर अधिक रोड एक्सीडेंट की घटनायें हुई है, चिन्हित करते हुये कारणों का पता लगाते हुये निदान के लिए किये जाने वाले सुधारात्मक उपाय के संबंध में संबंधित रोड एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर निदान करायें ताकि रोड एक्सीडेंट के प्रकरणों एवं मृत्यु दर में लायी जा सके कमी
जबलपुर
पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज दिनांक 8.04.23 को शाम 6-30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा यातायात थाने में पदस्थ अधिकारियों की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप शेन्डे की उपस्थिति में बैठक ली गयी।
आपने बैठक में सभी से चर्चा करते हुये शहरी क्षेत्र में कहॉ पर क्या समस्या आ रही हैं, के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की एवं सभी को निर्देशित किया कि यातायात सुगमता से चलता रहे, यह हमारा प्रयास होना चाहिये, आप सभी क्षमतावान है, एैसे स्पॉट जहॉ पर अधिक रोड एक्सीडेंट की घटनायें हुई है, चिन्हित करते हुये कारणों का पता लगायें, एवं उनके निदान के लिए किये जाने वाले सुधारात्मक उपाय के संबंध में संबंधित रोड एजेंसियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर निदान करायें ताकि रोड एक्सीडेंट के प्रकरणों एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लायी जा सके, यदि आपको लगता है कि मेरे स्तर पर चर्चा करना आवश्यक हो तो मुझे बतायें, आपको अपनी सार्थकता सिद्ध करनी होगी। आप जब यातायात के प्रति संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो निश्चित ही इसके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, श्री पंकज परमार, थाना प्रभारी यातायात गढा श्री हेमंत बरहैया, थाना प्रभारी यातायात घमापुर श्रीमति पल्लवी पाण्डे, थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक सूबेदार मोहन सिंह सहित तीनों यातायात थानों में पदस्थ उप निरीक्षक/सूबेदार, सहायक उप निरीक्षक उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया कि –
चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट पर आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड एवं सूचना बोर्ड लगवाये ।
हाईवे पर किये गये अतिक्रमण को टीम गठित कर हटवायें।
हाईवे पर अनाधिकृत रूप से खड़े रहने वाले भारी वाहन जैसे- हाईवा, डम्फर, ट्रक पर वैधानिक कार्यवाही करें।