अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कटनी
– अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने जिले में राजस्व महाअभियान के मद्देनजर के सफल क्रियान्वयन हेतु एक आदेश जारी करते हुए भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षकों व सहायक अधीक्षकों को 13 फरवरी से 23 फरवरी तक निर्धारित तिथिवार तहसलों का भ्रमण कर राजस्व महाअभियान की समीक्षा एवं मॉनीटरिंग करनें हेतु निर्देशित किया है।
अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में अधिकारियों को भ्रमण के दौरान राजस्व महाअभियान के समस्त बिंदुओ की समीक्षा के साथ ही तहसील में रैण्डमली 5 निराकृत बंटवारा के प्रकरणों को न्यायालय के आदेशानुसार प्रकरण के दाखिल दफ्तर तथा अपूर्ण प्रकरण को संचित अभिलेखागार करनें की प्रक्रिया की जांच करनें हेतु निर्देशित किया गया है।
तहसील एवं अधिकारीवार तिथियां
अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील रीठी में डॉ राकेश कुमार अहिरवार अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा 13, 16 एवं 22 फरवरी को तहसील रीठी का भ्रमण किया जायेगा तो वहीं विवेक मुले अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा 14 एवं 21 फरवरी को स्लीमनाबाद तथा 15 एवं 23 फरवरी को बहोरीबंद तहसील का निरीक्षण कर राजस्व महा अभियान की मॉनीटरिंग की जायेगी।
श्री ओम बाबू बघेल सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा 14, 19 एवं 22 फरवरी को तहसील विजयराघवगढ़ का भ्रमण किया जायेगा तो वहीं श्रीमती अमृता गर्ग सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा 13 एवं 20 फरवरी को तहसील कटनी नगर का निरीक्षण कर राजस्व महा अभियान की मॉनीटरिंग की जायेगी।
श्री हर्षवर्धन रामटेके सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा 15 एवं 21 फरवरी को तहसील कटनी तथा 19 एवं 23 फरवरी को तहसील बरही तथा श्री चन्द्र भान सिंह सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा 13 एवं 20 फरवरी को बड़वारा तथा 16 एवं 22 फरवरी 2024 को ढीमरखेड़ा तहसील का निरीक्षण कर राजस्व महा अभियान की मॉनीटरिंग की जायेगी।