सिस्टम को मुंह चिढा रहा हद दर्जे की लापरवाही
गोसलपुर से विजय दुबे की रिपोर्ट
सिहोरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोसलपुर कस्बे मे
शासन की स्वच्छ भारत योजना के तहत
बस स्टैंड गोसलपुर में बना सुलभ कांप्लेक्स सिस्टम को मुंह चिढा
रहा है चार लाख चौबालीस हजार रूपये की राशि से बनाया गया।
सुलभ कांप्लेक्स ताले में कैद है स्थानीजनों का कहना है की सुलभ कांपलेक्स पूरा बनकर तैयार हो गया है विगत माह कलेक्टर के गोसलपुर दौरे आने से पहले दिखावटी उद्घघाटन भी
कर दिया गया था ।परंतु उद्घघाटन के पश्चात सुलभ कांप्लेक्स को ताले फिर से कैद कर दिया गया जो समझ से परे है। ज्ञात हो की बस स्टैंड के पूरे इलाके में पेशाब घर सुलभ कांप्लेक्स की कोई व्यवस्था न
होने के कारण स्थानीय व्यापारियों सवारियों आम जन मानस साप्ताहिक बाजार में
पहुंचने वाले व्यापारी व ग्राहकों के साथ सबसे ज्यादा महिलाओं को फजीहत का सामना करना पडता है। इस संबंध में अनेकों बार जनपद पंचायत सिहोरा के वरिष्ठ अधिकारियों से सुलभ कांप्लेक्स चालू कराने की मांग की गई परंतु अधिकारियों द्वारा बरती जा रही हद दर्जे की लापरवाही का खामियाजा बस स्टैंड सहित सैकड़ों गांव से आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है ।स्थानीय निवासी रूपेंद्र सिंह ठाकुर ब्रजकिशोर यादव नरेंद्र सिंह राजपूत रणजीत सिंह ठाकुर मुकेश मोटवानी कमल पटेल अरुण पटेल अतुल जैन लाइक खान पप्पू सैनी मनोज श्रीवास अनमोल जैन सोनेलाल दाहिया ने जिला प्रशासन के मुखिया
से ध्यान देने की मांग की है