बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रवर अधीक्षक डाकघर ने कलेक्टर से की भेंट
जबलपुर
विशेष पिछड़ी जनजातियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र शासन के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किये गये प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत प्रत्येक पात्र बालिका के सुकन्या समृद्धि खाते भी खोले जा रहे हैं । प्रधानमंत्री जनमन अभियान में डाक विभाग द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना को भी शामिल किया गया है ।
जबलपुर जिले में सुकन्या समृद्धि योजना के और बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रवर डाक अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कल कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना से भेंट की । इस अवसर पर उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अभी तक की उपलब्धि तथा डाक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाने किये जा रहे प्रयासों की जानकारी कलेक्टर श्री सक्सेना को दी ।