गाइड लाइन दरों को निर्धारित करने कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय मे देखे जा सकेगे प्रस्ताव
कटनी
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गाइड लाइन दरों को निर्धारित करने कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरी सिंह सहित वरिष्ठ जिला पंजीयक पंकज कोरी मौजूद रहे।
बैठक में उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष अवलोकन, परीक्षण एवं चर्चा उपरांत उचित निर्णयन हेतु रखा जाकर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा उपरांत समिति अनुशंसा अनुसार अवैध कॉलोनियों के क्षेत्रों में दरों में वृद्धि व ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर तहसील ढीमरखेड़ा में प्रस्तावित अधिक वृद्धि को कम करते हुए शेष प्रस्तुत प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री पंकज कोरी ने बताया कि अनुमोदित प्रस्ताव आम जनता के अवलोकन व सुझाव हेतु कार्यालय जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कटनी में उपलब्ध है।