मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सिविल लाइन स्थित जी एस कॉलेज के जमनालाल बजाज सभागार में कार्यशाला आयोजित कर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदाता परिचय पत्र बनबाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
जबलपुर
जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा आयोजित की गई इस कार्यशाला में करीब 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं 38 विद्यार्थियों ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से मतदाता परिचय पत्र हेतु आवेदन किया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला समन्वयक स्वीप सेल डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. वीणा बाजपेई एवं प्राचार्य डॉ. सुनील पाहवा उपस्थित थे। कार्यशाला के प्रारम्भ में निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाना क्यों जरूरी है तथा मतदाता परिचय पत्र का क्या उपयोग है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील पाहवा ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक विद्यार्थी को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित किया । कार्यशाला को संबोधित करते हुये विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को निर्वाचन की प्रक्रिया और मतदान के महत्व उदाहरण के साथ छात्र-छात्राओं को बताया । उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं परिचय पत्र बनबाने के लिये जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी । श्री श्रीवास्तव ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन, ऑफलाइन प्रक्रिया पर प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया ।
कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। डॉ. वीणा बाजपेई ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। कैम्पस एम्बेसडर दीक्षा आर्या एवं सौरभ शुक्ला तथा निर्वाचन जागरूकता क्लब के सभी सदस्यों ने विद्यार्थीयों को मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु सहयोग किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. आशीष मिश्रा ने किया।