नगर मझौली में मिठाई प्रतिष्ठानों पर छापा, मावे के नमूने जाँच हेतु लिए गए
मझौली, 13 अक्टूबर 2025 —
कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सिहोरा के निर्देशन में आज नगर मझौली में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
यह कार्रवाई तहसीलदार श्री दिलीप हनुमंत, कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री राजेश मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिनोद शुरू श्री अमित गुप्ता, खाद्य निरीक्षक श्री सिद्धार्थ राय, पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग की टीम के नेतृत्व में की गई।
निरीक्षण के दौरान नगर के प्रमुख मिठाई प्रतिष्ठानों — भूरेलाल नेमा स्वीट्स, नवल स्वीट्स, शिवम स्वीट्स एवं श्याम स्वीट्स— में खाद्य सुरक्षा मानकों की बारीकी से जाँच की गई।
एफएसओ द्वारा मौके पर ही मावे का प्राइमरी परीक्षण किया गया, जिसमें प्रथम दृष्टया संदेहास्पद स्थिति पाए जाने पर मावे के सैंपल लेकर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गए।
इस कार्यवाही का उद्देश्य दीपावली पर्व के पूर्व आमजन को सुरक्षित, शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। आगामी दिनों में भी जिलेभर में इस प्रकार की सतत निगरानी एवं कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन आमजन से अपील करता है कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की मिलावट या संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
जिला प्रशासन, जबलपुर