लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्रचार्यों की महाकौशल कॉलेज में सम्पन्न हुई बैठक
जबलपुर
मतदाताओं को जागरूक करने महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली स्वीप की गतिविधियों की रणनीति तैयार की गई ।
जिला स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस महाविद्यालयों के निर्वाचन साक्षरता क्लबों के माध्यम से आयोजित की जाने वाली स्वीप की गतिविधियों के बारे में प्रचार्यों से सुझाव प्राप्त किये गये तथा उनका व्यापक प्रचार -प्रसार करने का निर्णय लिया गया ।
जिला स्वीप समन्वयक ने बताया किस्वीप गतिविधियों के कारण विधानसभा निर्वाचन -2023 में जिले में मतदान 5 प्रतिशत तक बढ़ा ,जो जिले के लिये विशेष उपलब्धि है । बैठक में समस्त महाविद्यालय के प्राचार्यों को महाविद्यालय में वोटर अवेयरनेस ग्रुप का गठन, कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति करने, स्वीप कैलेंडर बनाने, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के सुझाव दिये गये । बैठक में 94 महाविद्यालय के प्रचार्यों ने सहभागिता की और अपने-अपने महाविद्यालयों में आने वाले पखवाड़े में स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने की सहमति प्रदान की । बैठक में डॉ प्रमोद श्रीवास्तव सहित निर्वाचन विषयों का उन्मुखीकरण महाकौशल कॉलेज के प्राचार्य ए सी तिवारी, यूथ नोडल डॉ अरुण शुक्ला, संभागीय समन्वयक डॉ सुलेखा मिश्रा, पी डब्ल्यू डी को-ऑर्डिनेटर डॉ रामनरेश पटेल द्वारा किया गया । डॉ आभा रंजन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । जिला स्वीप सेल के डॉ. एम.के.रिछारिया, श्रीमती सरोज रजक तथा प्रमोद वर्मन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।