शिकायतों का करें संतुष्टिपूर्ण निराकरण
सागर
सीएम हेल्पलाइन से संबंधित समस्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्ण रूप से करें, निराकरण में प्रगति न लाने वाले अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, सभी एसडीएम, सीईओ सहित सभी विभाग प्रमुख मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि जो विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्ण रूप से नहीं कर रहे हैं अथवा जिनके अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन की नॉन अटेंडेड शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं, उनकी एक-एक वेतन वृद्धि रोकी जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन निराकरण के लिए संबंधित शिकायतकर्ता से मोबाइल पर या व्यक्तिगत संपर्क कर समस्या को सुनें और उसका संतुष्टिपूर्ण निराकरण समय-सीमा में करें।