आयुष मंत्री श्री कावरे ने गांगुलपारा (टेकाड़ी) में 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
भोपाल
महिलाओं का सम्मान करने की योजना है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना——-मंत्री श्री कावरे
प्रदेश में बालिकाओं को समृद्ध बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लाड़ली बेटियों को मिल रहा है । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में पात्र बहनों को हर माह 01 हजार रुपये की राशि दी जाएगी । लाड़ली बहना योजना को उसकी राशि से ना आंका जाए, यह योजना महिलाओं का सम्मान करने की योजना है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे ने आज 12 मार्च को ग्राम गांगुलपारा (टेकाड़ी) में 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सुदूर सड़क एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर आयुष मंत्री श्री कावरे ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी किया ।
ग्राम टेकाड़ी मे आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, जनपद सदस्य श्री भुरु पटेल, गणमान्य नागरिक राजेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र चौधरी, सरपंच श्रीमती रश्मि तारा कावरे, उपसरपंच दयवंता सोनी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम टेकाड़ी में मछुआ समिति फारेस्ट नाका से गांगुलपारा तक 20 लाख 50 हजार रुपये की लागत से पहुंच मार्ग एवं 17 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सुदूर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ग्राम (टेकाड़ी) गांंगुलपारा के लिए सौभाग्य का दिन है । क्योंकि आज इस गांव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है । भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम करने वाले जननायक रहे हैं । हम सब को उनके कार्य एवं विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है । आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जा रहा है । अब प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू कर दी है । इस योजना में 23 से 60 साल तक की विवाहित बहनों को हर माह एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में ऐसी महिलाएं पात्रता रखती हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए तक है और जिनके परिवार में कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं है और परिवार आयकर दाता नहीं है। इस योजना में पात्र महिलाओं को चिन्हित करने के लिए जिले में सर्वे का काम किया जा रहा है और 25 मार्च से पात्र महिलाओं से आवेदन लेना प्रारंभ कर दिया जाएगा। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को आय, जाति व मूल निवास का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। इस योजना की राशि सीधे महिला के बैंक खाते में जमा होगी, अतः आवेदन करने वाली पात्र महिलाएं अपने बैंक खाते को आधार नंबर से अनिवार्य रूप से लिंक करा लें और अपने समग्र आईडी की ई-केवायसी करा लेंं।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि वे अपने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभी विभागों से अधिक से अधिक राशि लाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के नए बजट में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा 452 करोड़ रुपए के कार्यों के लिए राशि की व्यवस्था की गई है। उनका प्रयास है कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बने।