मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव भंवरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बिते 17 — 18 वर्षो में केवल प्राइवेट लिमिटेड अनगिनत जाति संगठन बनाए गए हैं। समाजजनो के मनमस्तिष्क में उन्हें नेता और नेतागिरी से दूर रहते हुए समाज और समाज का पाठ पढ़ाया है जिसका नतीजा आज यह है कि राजनीतिक तौर पर लगभग शुन्य पर खड़ा यह मांझी समाज बिते 17–18 सालों से अराजनीतिक बैठकें ही कर रहा है और ज्ञापन ज्ञापन का खेल खेल रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की मांगों को मनवाने के लिए आपके पास राजनैतिक शक्ति के साथ ही एकजुट समाज का होना नितांत आवश्यक होता है अतएवं वर्तमान दौर की आवश्यकता है कि राजनीति में जमकर सहभागिता करो ।उन्होंने कहा कि बैठक में आए अनेक लोगों ने भाजपा शासन से निराशा जताई किन्तु ऐसे लोग कांग्रेस सरकारों मे माझी मछुआ समाज के लिए किए गए कामों की अनदेखी एवं नफरत को भी जाहिर करने से नहीं चुके जो अनुचित है क्योंकि कांग्रेस ने ही इस समाज को आरक्षण के साथ ही मछली पालन क्षेत्र मे अधिकार दिए और इसी कांग्रेस ने 1998 में टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा क्षेत्र से म. प्र. के इतिहास में प्रथम बार समाज के कम्मोदीलाल केवट को टिकट दिया था। जहां करीब 40 हजार केवट और माझी समाज के वोट होने के बावजूद कम्मोदीलाल केवट को कांग्रेस के प्रतिबंध्द वोटों सहित करीब 15 हजार वोट ही मिल पाए और वह चुनाव हार गए थे। इसी तरह 2018 के विधानसभा चुनावों में हमारे समाज के दस-बारह भाई समाज के भरोसे चुनाव लड़ें थे परन्तु प्रदेश में तीस से लेकर सत्तर अस्सी लाख की समाज संख्या बताने वाली समाज ने चुनाव लड़ें हमारे इन भाईयों को पांच सौ से लेकर पांच हजार से ज्यादा वोट नही दिए फिर भी टोलियों मे बट गया यह समाज और कितने समय तक मात्र समाज समाज का खेल खेलेगा श्री भंवरिया ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि अब हर क्षेत्र मे कमजोर होती जा रही भाजपा की ही यह रणनीति है कि प्रदेश का माझी मछुआ समाज कांग्रेस की ओर न जाए इसलिए उसे समाज समाज के खेल में उलझा दो और बिना किसी एजेंडे के राजनीति मे आ रहे नौसिखिऐ जो राजनीति का ककहरा भी नही जानते वह लोग आये दिन संगठनों का निर्माण कर रहे है।
मछुआ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश बाथम ग्वालियर ने अपने संबोधन मे कहा कि समाज दुल्हन ब्याहने के लिए बारात तो सजाना चाहता है किन्तु दुल्हा किसी को भी नहीं बनाना चाहता है तो भाईयों पहले दुल्हा तो तय करो वर्ना दुल्हे के अभाव में कभी दुल्हन नहीं ब्याह पावोगे।
मछुआ कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय रायकवार सागर ने अपने संबोधन मे कहा कि मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिव भंवरिया जी के नेतृत्व मे मछुआ कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ प्रदेश में मछुआ कांग्रेस संगठन को प्रत्येक जिले और ब्लाक स्तर पर खड़ा कर समाज की सभी समस्याओं को कांग्रेस पार्टी के फोरम पर जिम्मेदारी से रखा है जिसके परिणाम विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता मे आने के बाद दिखाई देंगे