विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका से बड़ी मात्रा में नकदी के प्रवाह को रोकने के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
जबलपुर
आज शाम विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक-पांच ने कछपुरा चैक पोस्ट क्रमांक-2 पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक चार पहिया से 5 लाख 52 हजार 800 रूपये की राशि जप्त की है। जप्त की गई राशि को जिला कोषालय में जमा करा दिया गया है।
स्थैतिक निगरानी दल के प्रमुख श्रीराम भगत के मुताबिक यह राशि वाहनों की तलाशी के दौरान एमआर फोर शाम 4.40 बजे चार पहिया वाहन क्रमांक एम 20 09 जेडई 8282 महिन्द्रा एसयूवी से जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान वाहन चालक मुस्कान प्लाजा एमआर फोर निवासी पुष्पेन्द्र द्विवेदी राशि का स्त्रोत और प्रयोजन से संबंधित संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जप्त की गई राशि की सूचना लार्डगंज पुलिस थाना को दे दी गई है।