“ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार, 13 हजार 500 रूपये नगद एवं मोबाइल जप्त
जबलपुर
सटोरियों, जुआ, अवैध शराब के खिलाफ नवागत पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा प्रारम्भ किया गया अभियान ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’
थाना घमापुर की कार्यवाही, आई.पी.एल. क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार, ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये चंदू प्रजापति की तलाश
थाना घमापुर अपराध क्रमंाक 206/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भा.द.वि.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी:- अजय कनौजिया उम्र 30 वर्ष निवासी ओमकला मंदिर के पास घमापुर
जप्ती- 13 हजार 500 रूपये, 1 एण्ड्रायड मोबाईल जप्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर उत्तर) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी घमापुर उप निरीक्षक चंद्रकांत झा के नेतृत्व में थाना घमापुर की गठित टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट का सट्टा आनलाईन संचालित करते हुये एक आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना घमापुर में दिनंाक 6-4-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ओमकला मंदिर के पास कनौजिया आटा चक्की के सामने अजय कनौजिया पिता प्रेमलाल कनौजिया निवासी ओमकला मंदिर के पास घमापुर अपने दोस्त चंदू प्रजापति से मोबाइल फोन पर आईपीएल टूर्नामेंट की लाईन लेकर मोबाइल फोन के जरिये क्रिकेट मैच के स्कोर एव हारजीत पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा खिलवा रह है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, कनौजिया आटा चक्की के पास मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का मोबाइल चलाते दिखा एवं कुछ आने जाने वाले लोग उक्त लड़के से रनों तथा मैच के फेवरेट , नान फेवरेट टीम की पूछ रहे थे तथा भाव पूछ रहे थे लड़का बोला कि आरसीबी फेवरेट है लोगों से रूपये लेकर पेंट के जेब मे रख रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने अजय कनौजिया उम्र 30 वर्ष निवासी कनौजिया आटा चक्की के सामने ओमकला मंदिर के पास घमापुर बताया जो एण्ड्रायड मोबाइल में इंटरने