“ऑपरेशन शिकंजा’’ आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी तथा मानव जीवन को संकटापन्न करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ प्रहार
जबलपुर
आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटापन्न करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा प्रारम्भ किया गया अभियान ‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’
क्राईम ब्राचं एवं थाना गोहलपुर की खाद्य अधिकारियों के साथ संयुक्त की कार्यवाही
35 किलो 250 ग्राम तैयार किया हुआ अमानक घी, घी बनाने हेतु उपयोग मे लायी जाने वाली गैस टंकी खाली, इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 एल्यूमीनियम गंज , पैकिंग हेतु प्लास्टिक की पॉलीथीन आदि जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटापन्न करने वाले मिलावटखोरों, को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस के द्वारा नर्मदा नगर एवं मदार टेकरी में दबिश देते हुये 2 आरोपियों से 35 किलो 250 ग्राम तैयार किया हुआ घी, घी बनाने हेतु उपयोग मे लायी जाने वाली गैस टंकी खाली, इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 एल्यूमीनियम गंज , प्लास्टिक की पॉलीथीन आदि जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 7-4-23 को क्राइम ब्रान्च को विश्वसनीय सूचना मिली कि नर्मदा नगर निवासी मनकेश त्रिपाठी अपने घर के कमरे मे नकली घी की पैकिट बेचने हेतु रखा हुआ है,
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में क्राइंम ब्रान्च एवं थाना गोहलपुर पुलिस तथा फूड अधिकारी श्री विनोद धुर्वे एवं श्री मोहित खरे के साथ संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, जहॉ एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनकेश त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम संगौली थाना सिमरिया जिला रीवा का होना बताते हुये वर्तमान में नर्मदा नगर गोहलपुर में किराये के मकान में रहना बताया, मकान के कमरे के बाहर एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में घी के पैकिट भरे हुये मिले, चैक करने पर 25 पैकिट 250 ग्राम के , 39 पैकिट 500 ग्राम के अमाक घी के होना पाये गये। पास ही 5 खाली कनस्तर 15 लीटर वाले जिसमे राग गोल्ड कम्पनी का लेबल लगा हुआ है तथा 6 पैकिट तुलसी गोल्ड रिफाईड आईल के 500 एमएल वाले रखे मिले इसके साथ ही एक गैस टंकी खाली, इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 एल्यूमीनियम गंज जिसमें घी जैसी खुशबू आ रही थी, एक कत्थे रंग की खाली नंदी ब्रांड एसेंस की खाली बॉटल, 1 रैग्जीन का थैला जिसमे पैकिंग हेतु खाली प्लास्टिक की पॉलीथीन रखी हुई थी, तथा 14 पुराने लोहे के बांट रखे हुये मिले ।
सघन पूछताछ पर मनकेश त्रिपाठी ने रिफाइंड आईल, वनस्पती घी तथा घी के एसेंस को मिलाकर अमानक घी बनाना स्वीकार करते हुये 200 से 300 रूपये किलो में बेचना बताया तथा बताया कि मुन्ना किराना स्टोर बडी मदार टेकरी वाले को 35 किलो तैयार किया हुआ अमानक घी दिया है।
मुन्ना किराना स्टोर बडी मदार टेकरी मे तत्काल दबिश दी गयी, मुन्ना किराना स्टोर के संचालक आरिफ अंसारी से 35 किलो खरीदे हुये घी के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो मनकेश त्रिपाठी से घी लेना स्वीकार करते हुये 250 ग्राम के 30 पैकिट, आधा किलो के 4 पैकिट , प्रस्तुत किया।
*मनकेश त्रिपाठी एवं आरिफ अंसारी के कब्जे से 35 किलो 250 ग्राम तैयार किया हुआ घी जो कि प्रथम दृष्टया अमानक लग रहा है जिसे धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त करते हुये खाद्य अधिकारी द्वारा लिये गये सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर थाना गोहलपुर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।*
*उल्लेखनीय भूमिका:–* मिलावटखोरी कर अमानक घी के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपिेयां को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, आरक्षक बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, थाना गोहलपुर के सहायक उप निरीक्षक चतुर्भुज सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।