गाड़ियां उछलने लगीं और बाइक वाले गिरने लगे।
मझौली जबलपुर
नगर में तेज रफ्तार गाड़ियों की गति को नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं। लेकिन नगर परिषद मझौली में ऐसे ‘बम्प स्पीड ब्रेकर’ बना दिए गए हैं, जो अब दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। यह इस तरह की समस्या का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सड़क का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक खराब डिजाइन वाला स्पीड ब्रेकर वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा था। क्लिप वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसे दुरुस्त किया था।
इस तरह के खराब निर्माण न केवल लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करते हैं। जरूरी है कि स्पीड ब्रेकर बनाते समय उचित मानकों का पालन किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और यातायात सुगम रहे।
स्पीड ब्रेकर बन रहे हैं दुर्घटना की वजह
नगर मझौली में जो स्पीड ब्रेकर दुर्घटना रोकने के लिए बनाए गए हैं, अब वही बन रहे हैं दुर्घटना की वजह।
बिना साइन बोर्ड और मार्किंग के रातों-रात बना दिए गए कई बम्प स्पीड ब्रेकर!!
इस मुद्दे ने न केवल स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए, बल्कि सड़कों की सुरक्षा को लेकर गंभीर बहस भी छेड़ दी। कई यूजर्स ने इस पर अपने गुस्से का इज़हार करते हुए कहा कि बिना उचित संकेतों और सावधानियों के ऐसे स्पीड ब्रेकर बनाना वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।