कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनपद पंचायत जबलपुर, पनागर, सिहोरा व मझौली में हर कलस्टर की बैठक लेकर ई-केवायसी के साथ 25 मार्च से फार्म भरने को कहा
जबलपुर, 24 मार्च, 2023
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म तेजी से करें, इसमें उदासीनता बिल्कुल न बरतें क्योंकि यह योजना सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं में से है। लाड़ली बहना योजना का फार्म भराने के लिये मिशन मोड में काम करें। गांव के सभी पात्र महिलाओं की सूची है अत: उनके घर जाकर फार्म भरें। महिलाओं को किसी एक सेंटर में फार्म भरने के लिये जरूरत न पड़े इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर 5 शासकीय सेवकों की टीम तैयार करें और ई-केवायसी के साथ-साथ लाड़ली बहना योजना के फार्म भरायें। टीम में सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा या ऐसे व्यक्ति जो शासन से किसी प्रकार का लाभ ले रहा है और जो इस कार्य में रूचि रखता है उन्हें रखें। सुबह जितनी जल्दी हो सके काम शुरू कर दें, सुबह-सुबह सर्वर की समस्या नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सर्वर न होने का बहाना भी न करें, सर्वर प्राय: रहता ही है और जहां नेटवर्क की समस्या है तो किसी नियत स्थान पर जहां नेटवर्क मिलता है, वहां नि:शुल्क किसी साधन से महिलाओं को लाकर उनके ई-केवायसी करें व फार्म भरायें। बिना ई-केवायसी के फार्म नहीं भरा जा सकता है अत: ई-केवायसी करें व फार्म भरने का काम एक साथ करें। टीम प्रत्येक ग्राम व वार्ड में संवेदनशीलता के साथ यह कार्य करे ताकि पात्र महिलाओं को योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो। बैठक में उपस्थित एसडीएम, क्लस्टर ऑफिसर, सचिव, रोजगार सहायक व पटवारियों से कहा कि वे सभी अपने-अपने पंचायतों की चिंता करें। आईडी एक ही है फार्म भरने में लंबा समय भी लग सकता है अत: शिफ्ट में लॉगइन आईडी चलायें। जबलपुर जनपद अंतर्गत आज हिनौतिया, सुकरी, बरगी, पिपरिया खुर्द, सालीवाड़ा गौर, बम्हनी बरेला व घुंसौर आदि कलस्टरों की अलग-अलग बैठक की गई। इसी प्रकार पनागर व सिहोरा में भी बैठक की गई। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि लाड़ली बहना योजना के ई-केवायसी व फार्म घर-घर जाकर भरायें और इसमें गांव के सभी सरकारी लोग सहयोग करें। मझौली में कलस्टर लेवल बैठक के दौरान विधायक श्री अजय विश्नोई भी उपस्थित थे।