जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश
कटनी
जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष बाल ग्रामसभाओं का आयोजन किया गया। अवगत होवे कि सुश्री कौर ने संचालक सह आयुक्त ,पंचायत राज संचालनालय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान मोड में 14 से 20 नवंबर 2025 के बीच आयोजित होने वाली विशेष बालसभा हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी को नोडल अधिकारी नामांकित किया है। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर के निर्देश पर जिले भर की ग्राम पंचायतों में बालसभाओं का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया। बालक बालिकाओं ने बालक बालिकाओं ने जोश के साथ भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी मन की बातों को कहा।
विशेष बाल सभाओं का उद्देश्य
जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने बताया कि भारत सरकार एवं पंचायत राज्य मंत्रालय द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के तहत ग्राम पंचायतों में बाल हितैषी पंचायत के निर्माण पर विशेष बल दिया गया है। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायत में बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और सहभागिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा एवं संवाद किया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि आयोजित बाल ग्रामसभा में 10 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिका सहभागिता करेंगे। सुश्री कौर बताती हैं कि ग्राम पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। जिला पंचायत के सीईओ सुश्री कौर कहती है कि 20 नवंबर 2025 तक बाल अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित मुद्दों से जुड़े विषयों पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान मोड में बालसभाओं का आयोजन किया जाएगा।




