लोकसभा निर्वाचन-2024
लगभग 300 लीटर गुड़ लहान सहित अवैध मदिरा जब्त
ग्वालियर
जिले में लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर कड़ाई से अंकुश लगाने के मकसद से जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गए आबकारी विभाग के दलों ने छापामार कार्रवाई कर प्लेन मदिरा के 126 पॉव, 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 12 केन बीयर तथा लगभग 300 लिटर गुड़ लहान जब्त किया है। साथ ही आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) सहित अन्य प्रावधानों के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए हैं।
सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज विभाग के छापामार दलों ने आबकारी वृत डबरा व भितरवार के अंतर्गत चाँदपुर, हरिपुरा तथा सांखनी इत्यादि ग्रामों के विभिन्न संदिग्ध डेरों पर औचक कार्रवाई की गई। साथ ही विभिन्न ढबों पर मदिरा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसके अलावा कंपोजिट मदिरा दुकान रोशनी घर में निर्धारित दर से कम दर पर मदिरा बेचने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
कार्रवाई के लिए गए दल में आबकारी कंट्रोलर श्री सुनील दत्त, उपनिरीक्षक श्री रवि शंकर यादव, श्रीमती मोनिका पाठक व श्रीमती निधि गुप्ता सहित आबकारी विभाग के आरक्षक शामिल थे।