कलेक्टर की पहल पर आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से रतलाम में अनेक व्यक्तियों को उनकी भूमि पर कब्जा दिलाया गया
रतलाम 4 मई 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अभिनव पहल ने जिले के पीड़ित व्यक्तियों के मन में उम्मीद की नई किरण जगह दी है जो कई दिनों से अपनी भूमि अथवा प्लाट पर दबंगों या किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे से परेशान हैं, विशेष शिविर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ जिसमें भारी भीड़ थी। लोग अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में आए थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के अलावा विशेष शिविर हेतु गठित की गई समिति के सदस्य अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील कुमार जायसवाल, वरिष्ठ पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मालवीय उपस्थित थे।
शिविर में सुनवाई की जाकर अनेक व्यक्तियों को उनकी भूमि पर हाथों-हाथ कब्जा दिलाया गया। कब्जा दिलवाकर आसपास सीसीटीवी भी लगा दिए गए ताकि अब आगे से कोई भी व्यक्ति भूमि के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके, यदि करता है तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल कार्रवाई उस व्यक्ति के विरुद्ध की जाएगी।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार कैम्प में उपस्थित आवेदकों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए शहर के मिड टाउन क्षेत्र में 5 प्लाटधारकों को एसडीएम रतलाम शहर श्रीं संजीव पांडे और हेमंत चौहान एवं पटवारीगण की उपस्थिति में कब्जा दिलाया गया और दुबारा किसी के द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न न किया जा सके इस हेतु पर्याप्त संख्या में CCTV कैमरे भी लगवाए गए। जिन प्लाट धारकों को मिड टाउन क्षेत्र में कब्जा दिलाया गया उनमें-
मुमताज हुसैन भूमि सर्वे न. 262/28
यूनुस हुसैन भूमि सर्वे न. 262/27
सिद्धिक खान भूमि सर्वे न. 262/26
कप्तान सिंह भूमि सर्वे न. 262/25
नवीन नेमानी भूमि सर्वे न. 262/24
तथा कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पलसोड़ी मे ईशाक अली पिता इमरान अली आलोट वाला को भूमि सर्वे नंबर 222/4 का कब्जा दिलाया गया। कैंप में 241 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार के विशेष शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे।